Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 2 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को नागौर प्रवास के दौरान लाडवा (रियाबड़ी) में तेजा दशमी के अवसर पर आयोजित सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के नव-निर्मित मंदिर एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सहभागिता की।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज लोकदेवता के साथ-साथ किसान और पशुपालक समाज के जीवन में गहराई से रचे-बसे हैं। राजस्थान के गांव-गांव में किसान खेती कार्य शुरू करने से पहले तेजाजी महाराज की पूजा-अर्चना करते हैं और तेजा गायन के माध्यम से अपने जीवन में परिश्रम, सत्य और बलिदान की प्रेरणा ग्रहण करते हैं। भागीरथ चौधरी ने कहा कि तेजाजी महाराज ने सत्य और लोकहित की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर समाज को यह संदेश दिया कि धर्म और मानवता की रक्षा के लिए संघर्ष करना ही जीवन का सर्वाेच्च उद्देश्य होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तेजाजी महाराज को कृषि कार्यों का उपकारक देवता माना जाता है, उसी प्रकार आज़ादी के अमृतकाल में किसानों को आधुनिक उपकरणों, तकनीक और नवाचार के माध्यम से खेती को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार इसी दिशा में किसानों की आय दोगुनी करने, प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने और किसान को अन्नदाता से ऊर्जा दाता बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने सभी श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को तेजा दशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तेजाजी का आदर्श जीवन भावी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी सहित अनेक साधु-संत, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भागीरथ चौधरी ने कार्यक्रम में मिले स्नेह, आशीर्वाद और स्वागत-सत्कार के लिए ग्रामीणों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष