Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 02 सितम्बर (हि.स.)। लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के 922वें बलिदान दिवस व तेजा दशमी पर मंगलवार को वीर तेजाजी महाराज की जन्म स्थली खरनाल में वार्षिक मेला भरा गया। इसमें भाग लेने के लिए जोधपुर सहित आसपास के गांवों से हजारों तेजाभक्त, श्रद्धालु पदयात्री, संघ, जत्थे, वीर तेजाजी महाराज के लोकगीतों-भजनों व डीजे की स्वर लहरियों पर नाचते-गाते खरनाल गए। वहीं जोधपुर में लूणी विधानसभा क्षेत्र के लूणावास भाखर पर वीर तेजाजी महाराज का बलिदान दिवस मनाया गया।
लूणावास भाखर पर आयोजित मेले में जोधपुर शहर सहित आसपास के गांवों से जाट समाज के लोग शामिल हुए। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत लूणावास भाकर पहुंचकर लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के 922वें बलिदान दिवस पर आयोजित तेजा दशमी महोत्सव में शामिल हुए। मंदिर में पौधारोपण, मेला, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश