Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 02 सितंबर (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बिरखेरा मोड़ के पास बने एक कुएं में मंगलवार को अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मंगलवार को ग्रामीण रोज की तरह बकरियां चराने निकले थे। इसी दौरान उन्होंने कुएं में शव देखा। पहले तो लोगों ने किसी वस्तु के तैरने की आशंका जताई, लेकिन नजदीक जाकर पता चला कि वह अधेड़ व्यक्ति का शव है। यह खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना सुमेरपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर जांच कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा