Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 02 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को प्रेमी युगल ने घर से निकल कर खेत में जाकर जहर खाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवाें को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।
किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव निवासी नाबालिग अंकिता(17) पुत्री शिवबाबू का रिश्तेदारी के चाचा शैलेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक शैलेश अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने के बहाने उसके घर आया जाया करता था, कुछ दिन पूर्व शैलेश अपनी रिश्तेदारी में अंकिता के घर आया था, जहां से वह अपनी कथित (प्रेमिका) भतीजी को लेकर घूमने के बहाने खेत की ओर गया था। प्रेमिका के स्वजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ कर दोनों को जमकर फटकार लगाते हुए किशोरी को घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दिया था। इस पर प्रेमी शैलेश अपने गांव लौट गया था, आज सुबह शैलेश अपने गांव से कथित प्रेमिका अंकिता से मिलने गांव आया था, जहां दोनों ने चोरी छिपे जंगल में जाकर एक खेत में जीने मरने की कसमें खाते हुए जहर खा लिया। किशोरी के घर से लापता होने पर तलाश में निकले परिजन गांव के बाहर खेत में दोनों को मरणासन्न अवस्था में पड़े देख स्तब्ध रह गये। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने प्रेमी युगलों को जीवित रहने की आशंका के चलते आनन फानन में इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से हरदो सीएचसी भेजवाया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना की सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। साक्ष्य संकलन कराने के साथ घटना का जायजा लिया, साथ ही घटना के बावत दोनों मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों से अलग-अलग पूछताछ भी की। पुलिस को साक्ष्य संकलन के दौरान घटना स्थल से जहर ( सल्फास ) की दो खाली डिब्बी भी मिली हैं।
क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार