कालपी बस स्टैंड पर हुई हिंसा का मास्टरमाइंड माजिद गिरफ्तार
उरई, 02 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद उरई में बीती 29 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर हुई आगजनी और हिंसा की वारदात के मास्टरमाइंड माजिद को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से फरार चल रहा माजिद लगातार अपना ठिकान
आरोपी


उरई, 02 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद उरई में बीती 29 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर हुई आगजनी और हिंसा की वारदात के मास्टरमाइंड माजिद को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से फरार चल रहा माजिद लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि 29 अगस्त को कालपी बस स्टैंड पर माजिद और उसके साथियों का एक ट्रैवलर एजेंसी के संचालक से विवाद हो गया। इस विवाद ने काफी हिंसक रूप ले लिया और माजिद के गुट ने एजेंसी संचालक की पिटाई कर दी। इसके बाद घटना स्थल पर खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पांच आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन घटना का मास्टर माइंड माजिद फरार चल रहा था। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर कब्जे वाले एक फार्म हाउस सहित कई अवैध निर्माणों और ठिकानों पर प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब माजिद पुलिस की पकड़ से बचने के लिए भाग रहा था।

एसपी ने बताया कि माजिद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया। इसके पश्चात उसे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्हाेंने बताया कि इस गिरफ्तारी से न केवल कालपी बस स्टैंड मामले में बल्कि जिले में सक्रिय अपराधी तत्वों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है, इससे अपराधियों के बीच डर का माहौल बना है। माजिद के ऊपर पहले से ही अन्य धाराओं में पहले से ही सात मुकदमे दर्ज थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा