मंत्री मदन दिलावर ने तेजाजी के थानकों पर लगाई ढोक, लोकदेवता के मेलों में लोगों को दी शुभकामनाएं
काेटा, 2 सितंबर (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित लोक देवता श्री वीर तेजाजी महाराज के थानको पर पहुंचकर ढोक लगाई तथा इस अवसर पर आयोजित तेजाजी महाराज के पारंपरिक मे
मंत्री मदन दिलावर ने तेजाजी के थानको पर लगाई ढोक, लोकदेवता के मेलों में लोगों को दी शुभकामनाएं


काेटा, 2 सितंबर (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित लोक देवता श्री वीर तेजाजी महाराज के थानको पर पहुंचकर ढोक लगाई तथा इस अवसर पर आयोजित तेजाजी महाराज के पारंपरिक मेलों में शामिल होकर लोगों को तेजा दशमी की शुभकामनाएं दी।

मंत्री दिलावर सबसे पहले पाचनकुई गांव पहुंचे। मंत्री ने यहां वीर तेजाजी महाराज के थानक पर ढोक लगाकर क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य एवं खुशहाली की कामना की।

इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्द लाल मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिलावर का साफा बांध कर स्वागत अभिनंदन किया। यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि मेले हमारी लोक परंपरा और संस्कृति के प्रतीक है। ये हम सब को आपस में परस्पर जोड़े रखने का काम करते है। तथा समाज की एकजुट ताकत का प्रदर्शन करते है।

वीर तेजाजी का त्याग हम सब के लिए प्रेरणादाई है। हम सब को समाज हित में त्याग की भावना से कार्य करना चाहिए।

इसके बाद दिलावर कोटा नगर के रंगबाड़ी स्थित श्री तेजाजी महाराज के मंदिर पहुंचे। यह दिलावर ने पहले मंदिर में तेजाजी महाराज के दर्शन कर ढोक लगाई। इसके बाद मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

दिलावर ने कहा कि हिंदू समाज धार्मिक आस्थाओं और मान्यताएं को विशेष महत्व देता है। आज तेजाजी महाराज की दशमी है तो संयोग से आज बाबा रामदेव जी की जयंती भी है। दोनों ही लोकदेवता समाज की गहरी आस्था के प्रतीक हैं और हम सब के पथ प्रदर्शक हैं। श्री तेजाजी त्याग का आदर्श उदाहरण है तो बाबा रामदेव सामाजिक समरसता के महानायक है। दोनों ही हमें प्रेरणा देते है समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की। संगठित रहने की और समाज हित में बलिदान देने की।

मंत्री दिलावर ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से पॉलिथीन की थैलियों का त्याग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि तेजाजी महाराज ने गो माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। प्राण करे कि हम मंदिर और धार्मिक स्थलों पर जाए तो प्रसाद पॉलीथिन की थैली में लेकर नहीं जाए। ये समाज की बहुत बड़ी सेवा होगी।क्योंकि पॉलीथिन खाने से गो वंश की अकाल मौत हो जाती है।

इसके बाद सांय 4:30 बजे चेचट के सालेड़ा खुर्द गांव में श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर पर तेजाजी के मेले एवं नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव