Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,02 सितंबर(हि.स.)। बिहार के पूर्वी चंपारण में साईबर थाना पुलिस ने को गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय साईबर फ्राॅड का खुलासा करते हुए गिरोह के मास्टर माइंड साइबर फ्राॅड परवेज अंसारी के तुकौलिया थाना क्षेत्र के टिकैता स्थित घर पर छापेमारी किया है।
छापेमारी के दौरान परवेज अंसारी के घर से लगभग 10 लाख जीमेल खाता व पासवर्ड,नकद-30 हजार रूपये,मोबाइल एंड्रॉइड-28
मोबाइल की पैड-02
मॉनिटर-07,सीपीयू-07
यूपीएस-05,मदरबोर्ड कवर-10, मोबाइल कवर-35
स्मार्ट कार्ड ब्लैंक-182, एटीएम कार्ड-32
आरसी-05,मैक्सिको का ड्राइविंग लाइसेंस 1,पेन ड्राइव-03,सिम कार्ड-02
ऑप्टिकल जिंजर प्रिंट स्कैनर 01,पासपोर्ट-01,नेपाली नागरिक का कागजात
डायरी-03,एयरटेल वाईफाई-01,पास बुक-11
एक स्कॉर्पियो N-नंबर BR05BB0786,दो नेपाली समेत 18 चेक बुक अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया।
पुलिस अब गैग का मास्टर माइन्ड परवेज अंसारी के यहां से बरामद संदिग्ध सामानो की तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंघान विशेषज्ञों के सहायता से शुरू कर दिया है।इसके साथ ही एक नेपाली नागरिक रवि यादव एवं अन्य अज्ञात के बारे में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार