पार्षद पर हमले का आरोपित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 2 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जनपद में थाना जसराना पुलिस टीम ने मंगलवार को पार्षद पर जानलेवा हमले के वांछित हिस्ट्रीशीटर आराेपित को गिरफ्तार किया है। थाना जसराना जसराना शेर सिंह ने बताया कि मौहल्ला गाढ़ीवान निवासी ओमवीर सिं
गिरफ्तार अभियुक्त


फिरोजाबाद, 2 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जनपद में थाना जसराना पुलिस टीम ने मंगलवार को पार्षद पर जानलेवा हमले के वांछित हिस्ट्रीशीटर आराेपित को गिरफ्तार किया है।

थाना जसराना जसराना शेर सिंह ने बताया कि मौहल्ला गाढ़ीवान निवासी ओमवीर सिंह वार्ड संख्या 2 के पार्षद है। एक अगस्त को हिस्ट्रीशीटर शोबी पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला गाढ़ीवान कस्बा ने पार्षद ओमवीर पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आराेपित काे औछा रोड बड़ा गांव पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़