फेसबुक आईडी से हुई जान पहचान : क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट के नाम पर 21.50 लाख की धोखाधड़ी
जोधपुर, 02 सितम्बर (हि.स.)। शहर के एक लोहा कारोबारी से कुछ शातिरों ने क्रि प्टो करेंसी में इंवेस्ट के नाम पर 21 लाख 50 हजार रूपयों की धोखाधड़ी कर डाली। मामला 21 अगस्त का है और उनकी जानपहचान फेसबुक के जरिए हुई थी। इसमें एक महिला सहित चार पांच लोग शामि
jodhpur


जोधपुर, 02 सितम्बर (हि.स.)। शहर के एक लोहा कारोबारी से कुछ शातिरों ने क्रि प्टो करेंसी में इंवेस्ट के नाम पर 21 लाख 50 हजार रूपयों की धोखाधड़ी कर डाली। मामला 21 अगस्त का है और उनकी जानपहचान फेसबुक के जरिए हुई थी। इसमें एक महिला सहित चार पांच लोग शामिल थे। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में पीडि़त ने मामला दर्ज करवाया है।

घासमंडी नई सडक़ के पास रहने वाले हबीबुर्रहमान पुत्र मो. उस्मान के साथ यह धोखाधड़ी हुई। रिपोर्ट के अनुसार वह लोहे का कार्य करता है। उसकी फेसबुक आईडी के माध्यम से मो. मोहिद नामक व्यक्ति से सम्पर्क हुआ। मो. मोहिद नामक व्यक्ति ने फेसबुक के माध्यम से ये आश्वासन दिया कि वह क्रिप्टो करेंसी का काम करता है। आप भी क्रिप्टो में इन्वेस्ट करोगे तो कम समय में अच्छा मुनाफा होगा।

उसने विश्वास दिलाने के लिए छोटी डील करने को कहा। बाद में 21 अगस्त को शाम 630 बजे के आस-पास एम्स रोड पर आने को कहा। इस पर परिवादी और उसका दोस्त अब्दुल करीम दोनों शाम के समय एम्स रोड पर आए तथा हमारे पहुंचने के कुछ समय बाद ही मो. मोहिद के द्वारा एक व्यक्ति बुलेट मोटरसाईकिल पर आया। तब उस व्यक्ति ने फोन करा एक महिला दुपहिया वाहन से आई, उस व्यक्ति व महिला ने क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया। क्रिप्टो करेंसी के बारे में समझाने पर 35 हजार रोकड़ दिये, इसके पश्चात् उस व्यक्ति व महिला ने अपने मोबाइल से केलकुलेट कर 2000 का मुनाफा देते हुए वापिस 37 हजार रूपए वापस लौटा दिए और विश्वास जीत लिया।

रोजाना बातचीत होने लगी :

मो. मोहिद से मेरी व्हाट्सअप पर वार्तालाप हुई तो मो. मोहिद ने मुझे बताया कि अब तो आप को विश्वास हो गया होगा अब बड़ा सौदा कर लो। इस विश्वास कर लिया, मो. मोहिद ने कहा कि 25000 यूएसडीटी करीब 86 प्रति यूएसडीटी के हिसाब से खरीद लो 90 प्रति यूएसडीटी बिकवाने की मेरी गारन्टी है मैंने 21, 50000 रूपए की व्यवस्था की तथा 23 अगस्त को मैं एवं मेरा मित्र अब्दुल करीम दोनों 21,50000 रूपए लेकर स्कूटी से एम्स रोड पर स्थित मंगलम कैफे के पास जाकर मो. मोहिद के व्यक्तियों का इन्तजार किया।

फिर आया वाटसअप कॉल :

थोड़ी देर बाद मो. मोहिद का व्हाट्सअप कॉल आया व लोकेशन पूछी तब मेरी लोकेशन बताई। थोड़ी देर बाद में मोहिद ने बताया कि एक सफेद रंग की आई- 10 आई हुई है उससे सम्पर्क करो, मेरे सामने ही सफेद रंग की ग्रांड आई 10 गाड़ी थी। जब मैं सफेद रंग की ग्रांड आई 10 के पास जाकर सम्पर्क किया की मो. मोहिद ने भेजा है तो उसने सहमति दी उसने अपना नाम आई 10 ड्राइवर ने राजीव सिंह बताया तथा उसने मुझे बताया कि थोड़ा आगे आ जाओ फिर गाड़ी में बैठना एम्स के गेट नं. 4 पर पहुंचा तो उन्होंने गाड़ी रोकी, मुझे गाड़ी में बैठा दिया।

रूपयों की थैली लेकर गाड़ी में बैठा :

पीडि़त दो थैली में भरे रूपए लेकर गाड़ी में बैठ गया। गाड़ी में कुल 3 व्यक्ति बैठे थे, मेरे पास पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने रूपयों की काउन्टिंग की, रूपयों की काउन्टिंग चलती हुई गाड़ी में की, करीब आधा पौना घंटा वो लोग गाड़ी में ही घुमाते रहे। इस बीच वो अन्य लोगों से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। तब जुणावा ढाणी के पास सुनसान जगह ले गए एवं गाड़ी को रोका उसी समय एक काले रंग की स्कॉपियो कार आई।

उसमें से 2-3 व्यक्ति उतरे, उतर कर मेरी गाड़ी के पास आए व कार का फाटक खोला, मैं अंदर बैठा था व मेरे हाथ से रूपयों से भरी कपड़ों की दोनों थैलिया ले ली। मैंने उनको यूएसडीटी ट्रांसफर करने के लिए कहा तो उन्होंने नहीं की।

आरोपी आश्वस्त करता रहा :

इस पर आरोपी मो. मोहिद से वाटसअप कॉल कर बात की तो वह आश्वस्त करता रहा और रूपए नहीं डूृबने की बात की। बाद में 23 अगस्त की रात को व्हाट्सअप चैटिंग डिलीट कर दी व फोन उठाना बंद कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश