Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौतम बुद्ध नगर, 2 सितंबर (हि.स.)। जिले के थाना सेक्टर-113 में एक महिला ने अपने मित्र काे घर बुलाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेसुध कर दिया। इसके बाद उसकी वीडियाे और फाेटाे बनाकर उसके ऑफिस के जी-मेल पर भेज दिया। इस घटना के बाद पीड़ित अपने ऑफिस में किसी से आंख मिलाने की स्थिति में नहीं है। वह आत्महत्या करने की सोच रहा है। उसने इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की है।
थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि इलाके में रहने वाला मोहन चौहान ने साेमवार बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 अगस्त की रात को उनकी महिला मित्र क्षमा राय निवासी सेक्टर 79 ने उनको फोन करके अपने घर पर बुलाया। आराेप है कि महिला ने उसे खाने में कुछ मिलाकर दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इस दाैरान महिला ने उसके कपड़े उतार कर उसकी अश्लील वीडियो और फाेटाे बनाकर उसके ऑफिस के जीमेल पर डाल दिया। इस बारे में उसके ऑफिस के स्टाफ ने बताया ताे वह जी-मेल में डाली हुई फोटो और अश्लील वीडियो देखकर उसे काफी ग्लानी हुई। वह आत्महत्या करने का मन बना रहा है।
पीड़ित का आरोप है कि क्षमा राय ने उसकी कंपनी से लाेन लिया हुआ हैं। उससे भी कुछ पैसे उधार लिए हैं। अब वह पैसे उससे न मांग पाए इसलिए उसने ऐसा किया है। आराेप है कि इस वीडियाे और फाेटाे से महिला उसे ब्लैकमेल कर सकती है। जब उसने उससे बात की तो उसने पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि उसे झुठे मुकदमे में फंसा देगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मोहन चौहान की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी