Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,02 सितंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फूलपुर थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को सिकन्दरा रोड रानी का तालाब के पास से फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफतार किया। पुलिस टीम ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के छनेहटा गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय श्यामाराम है। इसके खिलाफ फूलपुर थाने में वर्ष 2023 में धारा-419,420,467,468,471 भा.द.सं. व 3(2)(V) एस.सी. एवं एस.टी. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-3(2)(V) एस.सी.,एस.टी. एक्ट का लोप कर धारा-120(बी) भारतीय दण्ड संहिता की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मुकदमा वादी के जमीन की फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैनामा कर दिया गया था। पुलिस टीम ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित तीन अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है ।
*
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल