Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
महाेबा, 2 सितंबर (हि.स.)। दोस्तों के बीच चल रही शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया और साथियों ने ही साथी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है तो वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
मामला जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा गांव का है जहां मंगलवार को मूलचंद्र पुत्र कल्लू अहिरवार के घर पर गांव के ही उदयभान अहिरवार (35)पुत्र मैयादीन और भारत सिंह पुत्र पूरन सिंह की मूलचंद्र के साथ दारू अण्डा की पार्टी चल रही थी।
बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान दारू व अण्डा को लेकर आपस में विवाद हो गया जिसको लेकर कहासुनी बढ़ गई। इस पर भारत सिंह व मूलचंद्र ने उदयभान पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उदयभान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है तो वहीं इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मृतक के पिता मैयादीन ने बताया कि उदयभान की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है । उसकी एक मात्र बेटी खुशबू है जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है। घटना से इलाके में दहशत का मामला है।
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयभान की दो युवकों के द्वारा हत्या की सूचना पर फील्ड यूनिट के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है । मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी