Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 02 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) नाेएडा इकाई ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को लुधियाना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामी बदमाश बदायूं जिले में एक रिश्तेदार की हत्या में वांछित चल रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि एसटीएफ नोएडा इकाई टीम ने सोमवार देर रात लुधियाना के साहनेवाल से 50 हजार के इनामी शशांक बजाज को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त बीए पास है और पीलीभीत के ग्राम जाेगीपुर निवासी है। उसने बदायूं में परिवारिक रिश्तेदार सुभाष शर्मा की रंजिश के चलते बीती एक मई 2015 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद वह अपने पिता को लेकर देहरादून भाग गया। इस दौरान उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर देहरादून पुलिस जेल भेज दिया था। कुछ साल बाद शशांक को पीलीभीत जेल में स्थानांतरण कर दिया गया। 2019 में वह बीमारी की वजह से पीलभीत जिला अस्पताल में भर्ती हुआ और वहां से चकमा देकर फरार हो गया। तब से पुलिस उसे तलाश कर रही थी। पुलिस महानिरीक्षक आईजी रेंज ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। एसटीएफ ने अग्रिम कार्रवाई के लिए अभियुक्त को पीलीभीत पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक