Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में बहने पहुंची, जेल प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम
जोधपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल में रक्षा बंधन पर्व पर अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंची। यहां जेल में बंद भाइयों को राखी बांधकर कई महिलाएं भावुक हो गई। वह रोने लग गई। इस दौरान जेल कर्मचारियों ने उन्हें संभाला।
इस बार राखी के पर्व को लेकर सेंट्रल जेल के अधीक्षक प्रदीप लखावत के नेतृत्व में यहां पर खास इंतजाम किए गए थे। जेल प्रशासन की ओर से बहनों को परेशानी नहीं हो इसके लिए उनके लिए टेंट, बैठने के लिए कुर्सी, वाटर कैम्पर आदि की व्यवस्था की गई थी। जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने बताया राखी बांधने के लिए आई महिलाओं की सुरक्षा जांच और बारी के आधार पर उन्हें भाइयों से मिलवाया गया।
राखी के मौके भीड़ को देखते हुए उचित व्यवस्थाएं की गई। जेल में राखी बांधने के लिए आई बहनों ने भाई से रक्षा का वचन लिया। वहीं भाइयों ने भी बुराई को त्यागकर समाज की मुख्यधारा से जुडऩे का आह्वाहन किया। इस दौरान राखी बांधने के लिए आई बहने भावुक भी हो गई और रोने लग गई। जेल के प्रहरियों ने उन्हें संभाला। कई छोटी बहने भी अपने भाई को राखी बांधने के लिए परिवार के साथ पहुंची। जेल में भाई और बहन के बीच राखी बांधने के इन दृश्यों को देखकर हर कोई भावुक हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश