प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर चार लोगों से 40 हजार की ठगी
थाना पाकबड़ा क्षेत्र के रतनपुर निवासी महिला दीक्षा चौहान पर केस दर्ज, आरोपित बोली आय का प्रमाण पत्र गलत होने की वजह से आपका फॉर्म कैंसिल हो गया
मकान बेचने के नाम पर 4 लाख की ठगी,  पिता-पुत्र समेत तीन पर मुकदमा दर्ज


मुरादाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी चार लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम चार लोगों से 40 हजार रुपए ठगी के आरोप पर शनिवार को आरोपित महिला के विरुद्ध केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। मझोला के सोनकपुर स्थित भोला सिंह की मिलक निवासी पीड़ित भूकन सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो माह पूर्व उनके पास जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के रतनपुर निवासी महिला दीक्षा चौहान आई। उसने उन्हें व उनके पड़ोस में रहने वाली शीला, प्रेमवती, प्रेमवती को बताया कि वह दस-दस हजार रुपये में आप सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिला देगी। आरोप है कि दीक्षा चौहान ने शीला, प्रेमवती, भूकन सैनी, प्रेमवती से दस-दस हजार रुपये ऐंठ लिए। एक माह बीत जाने के बाद जब हमें मकान नहीं मिला तो हमने उससे संपर्क किया तो उसने कहा कि आपका फॉर्म भरा था लेकिन आय का प्रमाण पत्र गलत होने की वजह से आपका फॉर्म कैंसिल हो गया। हमने अपने रुपए वापस मांगे तो उसने देने से साफ-साफ इनकार कर दिया।पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता की तैयारी के आधार पर आरोपी दीक्षा चौहान के विरुद्ध शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल