संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे मिला थाने के चौकीदार का शव
अमेठी, 9 अगस्त (हि.स.)। अमेठी जनपद मुख्यालय स्थित गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सैठा रोड स्थित एआरटीओ ऑफिस के समीप सकरावा तिराहे के पास शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे एक अधेड़ का शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस लाश को
गौरीगंज कोतवाली की फोटो


भारी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीण की फोटो


मौके पर मौजूद पुलिस


सड़क के किनारे पड़ी लाश


अमेठी, 9 अगस्त (हि.स.)। अमेठी जनपद मुख्यालय स्थित गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सैठा रोड स्थित एआरटीओ ऑफिस के समीप सकरावा तिराहे के पास शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे एक अधेड़ का शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस लाश को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही में जुटी।

बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे पड़े शव के पास में ही एक मोटरसाइकिल खड़ी थी और जूते भी पड़े हुए थे। शनिवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। मृतक की पहचान पास के ही गांव रोहसी के पूरे पासिन निवासी अमरनाथ पासी (56) वर्ष के रूप में हुई। बताया जा रहा है की मृतक थाने का चौकीदार था। बीती रात साढ़े 8 बजे ड्यूटी पर थाने जा रहा था।ग्रामीणों के अनुसार किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हुई है। बुजुर्ग के पेट और सिर पर चोट के निशान है।

वहीं इस प्रकरण में गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच करते हुए मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी