नालागढ़ में बिना लाइसेंस पिस्टल सहित युवक विरफ्तार
सोलन, 9 अगस्त (हि.स.)। जिले के अंतर्गत नालागढ़ में पुलिस ने एक कार सवार युवक के पास से बगैर लाइसेंस पिस्तौल बरामद कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । पुलिस थाना नालागढ़ की टीम द्वारा न्यू नालागढ़ में आल्टो कार नम्बर एच पी-12एच-9110 को रोका, जिसम
नालागढ़ में बिना लाइसेंस पिस्टल सहित युवक विरफ्तार


सोलन, 9 अगस्त (हि.स.)। जिले के अंतर्गत नालागढ़ में पुलिस ने एक कार सवार युवक के पास से बगैर लाइसेंस पिस्तौल बरामद कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।

पुलिस थाना नालागढ़ की टीम द्वारा न्यू नालागढ़ में आल्टो कार नम्बर एच पी-12एच-9110 को रोका, जिसमें सवार युवक अमित सैणी पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी गांव भाटियां, तहसील नालागढ़, जिला सोलन की तलाशी के दौरान उसकी गाड़ी के डैशबोर्ड से एक पिस्तौल, मैगज़ीन व एक जिंदा कारतूस बरामद किया । पुलिस ने पूछताछ में पाया कि युवक के पास बरामद पिस्तौल के संबंध में कोई वैध लाइसेंस मौजूद नहीं पाया । पुलिस ने आरोपी अमित सैणी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पुलिस थाना नालागढ़ में आर्म्स एक्ट के अधीन केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगामी अनवेषण कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा