Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 9 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की जा रही फर्जी, भ्रामक और अभद्र टिप्पणियों के मामले में पुलिस थाना बंगाणा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ लोग, जो उनकी उपलब्धियों से ईर्ष्या रखते हैं, उनकी छवि को धूमिल करने की नीयत से सोशल मीडिया पर गलत और आपत्तिजनक सामग्री फैला रहे हैं।पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह ग्राम व पोस्ट ऑफिस थाना कलां, तहसील बंगाणा, जिला ऊना के स्थायी निवासी हैं और उन्होंने लगातार चार बार कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। वे 2007 से 2012 तक मुख्य संसदीय सचिव और 2017 से 2022 तक हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। वर्तमान में वह वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि उनकी यह उपलब्धियां कठिन परिश्रम और लगन का परिणाम हैं, जिसके चलते उन्हें समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त हुई है। शिकायत में कहा गया है कि उनकी पहचान न केवल हिमाचल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में है और जनता के बीच उनका अच्छा खासा जनसंपर्क है। ऐसे में कुछ शरारती तत्व उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहे हैं। इनमें ऋषि शर्मा बरसार और कुटलैहड़ हलचल नामक आईडी से की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी शिकायत के साथ संलग्न किए गए हैं। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आरोप लगाया कि इन पोस्ट में इस्तेमाल की गई भाषा न केवल अपने सामान्य अर्थ में मानहानिकारक है, बल्कि इसके निहितार्थ भी अशोभनीय, अभद्र और समाज में अशांति फैलाने वाले हैं। इस तरह की गतिविधियां जनमानस में गलतफहमियां पैदा कर रही हैं और उनके प्रति नकारात्मक धारणा बनाने का प्रयास कर रही हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस तरह के संदेशों के प्रसार से समाज में तनाव की स्थिति बन सकती है, जो आगे चलकर टकराव और कानून-व्यवस्था की समस्या को जन्म दे सकती है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी व आपराधिक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की हरकतें दोहराई न जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि उनके राजनीतिक और सामाजिक जीवन में हमेशा नैतिकता, जनसेवा और साफ-सुथरे आचरण को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर के साथ-साथ सामाजिक कार्यों और जनसंपर्क में भी उच्च स्तर के आदर्श कायम किए हैं। समाज में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का कोई भी प्रयास न केवल व्यक्तिगत स्तर पर हानि पहुंचाने वाला है, बल्कि यह जनहित के खिलाफ भी है। यह शिकायत 9 अगस्त 2025 को दर्ज कराई गई है और इसके साथ आरोपी आईडी की पोस्ट के साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे गए हैं। कंवर ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे इस प्रकार के फर्जी और भ्रामक प्रचार को तुरंत रोका जाए, ताकि समाज में शांति और सौहार्द कायम रह सके।
पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जब 2022 के विधान सभा चुनाव थे। उस समय से विपक्ष से फेक आईडी बनाकर मेरे और मेरे समर्थकों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करके नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। मेरी जन्म जात से भाजपा के प्रति अटूट विचार रहे हैं। और मुझे जमीनी स्तर से भाजपा ने उठाकर पूर्व सरकार में कैबिनेट मंत्री और अब ऑल इंडिया बॉलीबॉल फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया हाय। दल बदलना मेरी फ़िदरत में नहीं है,मैं कभी नोटो की राजनीति नहीं की। बल्कि कुटलैहड़ की जनता के दिलों में रहकर उनकी सेवा की है। इसलिए अब इन लोगों पर कानूनी चाबुक चलाना जरूरी था।
डीएसपी हेडक्वाटर अजय ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर की शिकायत पर बंगाणा थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। और साइबर सेल की मदद से संबंधित आईडी और उसके संचालकों की पहचान की जाएगी। यदि आरोप सही पाए गए, तो दोषियों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल