ऊना के गगरेट में हेरोइन के साथ कांगड़ा के दो युवक गिरफ्तार
ऊना, 9 अगस्त (हि.स.)। हेरोइन की खुली मंडी के रूप में कुख्यात हो रहे हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब के होशियारपुर शहर से हेरोइन की खेप ला रहे कांगड़ा जिला के दो युवकों को जिला पुलिस के एसआईयू सेल ने गगरेट के भट्ठियां वाला में रंगे हाथ पकड़ने में
ऊना के गगरेट में हेरोइन के साथ कांगड़ा के दो युवक गिरफ्तार


ऊना, 9 अगस्त (हि.स.)। हेरोइन की खुली मंडी के रूप में कुख्यात हो रहे हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब के होशियारपुर शहर से हेरोइन की खेप ला रहे कांगड़ा जिला के दो युवकों को जिला पुलिस के एसआईयू सेल ने गगरेट के भट्ठियां वाला में रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस वावत गगरेट पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में बीएनएसएस के सेक्शन 35 के तहत नोटिस देकर जमानत पर रिहा कर दिया गया।

जिला पुलिस का एसआयू सेल शुक्रवार देर सांय गगरेट क्षेत्र में गश्त पर था कि एक मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि होशियारपुर से एक सफेद रंग की कार में हेरोइन की कंसाइनमेंट आ रही है। इस सूचना के आधार पर एसआईयू की टीम ने भट्ठियां वाला के पास नाकेबंदी कर दी। सांय करीब सवा सात बजे एक पंजाब नंबर की मारुति 800 कार आती दिखाई दी। शक के आधार पर जब इसे रोककर तलाशी ली गई तो गाड़ी के डैशबोर्ड में एक काले रंग का लिफाफा बरामद हुआ। उसे जब खोल कर देखा गया तो उसमें 3.47 ग्राम हेरोइन पाई गई। इस मामले में पुलिस ने वरुण निवासी गांव नाहन (नगरोटा) व साहिल गांव परागपुर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी संजीव भाटिया ने इसकी पुष्टि की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल