भारी मात्रा में गांजा समेत दो गिरफ्तार
कामरूप (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि डाउन अवध असम एक्सप्रेस में चलाये गए तलाशी अभियान के दौरान चार ट्रॉ
भारी मात्रा में गांजा समेत दो गिरफ्तार


कामरूप (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि डाउन अवध असम एक्सप्रेस में चलाये गए तलाशी अभियान के दौरान चार ट्रॉली बैग में छुपा कर रखे गए 82 किलोग्राम गांजा समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मणिपुर के पूर्व इंफाल निवासी तारिख खान और अफरोज पठान के रूप में की गई है।

दोनों आरोपित जब्त किए गए गांजा को डिमापुर से रेलमार्क के जरिए दिल्ली ले जा रहे थे। अभियान के दौरान दोनों तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। जब्त गांजा की कीमत लगभग 45 लख रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी