Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उदयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)।
राजसमंद जिले के देवगढ़ उपखंड के मियाला गांव में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उस वक्त मातम छा गया, जब रामदेव सागर बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। गांव में जहां सुबह से पर्व की खुशियां थीं, वहीं दोपहर बाद मिली इस दुखद खबर ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया।
देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मियाला निवासी विशाल पुत्र किसनलाल भांड और श्रवण सिंह पुत्र लाडू सिंह अपनी बकरियां चराने गए थे। दोपहर करीब 2 बजे दोनों रामदेव सागर बांध में नहाने गए। इस दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। दूसरे बच्चे ने उसे बेल्ट डालकर बचाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही गहरे पानी में चले गए।
घटना का पता तब चला जब ग्रामीणों ने बांध के पास उनके कपड़े और चप्पलें देखीं। सूचना मिलते ही देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। इस दुखद घटना से पूरा गांव सन्न रह गया। जिन बहनों को अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधनी थी, उन्हें उनकी मौत की खबर मिली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता