Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। शहर में कई संस्था-संगठनों ने गरीब बच्चों, बेसहारों और जेल में रक्षा बंधन की खुशियां बांटी।
उत्थान ग्रुप फाउंडेशन द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आंगनवा स्थित मुख्यमंत्री विमंदित पुनर्वास केंद्र में एक विशेष आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य असहाय और निराश्रित महिलाओं को रक्षाबंधन के इस खास पर्व पर भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का एहसास कराना था। फाउंडेशन की टीम ने सभी माताओं और बहनों को रक्षाबंधन के पवित्र धागे से बांधते हुए उनकी रक्षा और देखभाल का जिम्मा उठाया। साथ ही नए कपड़े वितरित किए गए। कार्यक्रम के आयोजन में राजपाल सिंह, कुंदन सिंह,मदन सिंह, कमल शर्मा, ललित शिवनानी, खुशी आसेरी, सौरभ करवा, दीवान सिंह, और सविता पंवार ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।
जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट जोधपुर, अधिकारी कर्मचारी संघ, शिक्षा समिति एवं आदर्श जीनगर विकास समिति द्वारा जीनगर समाज के उन परिवारों की बालिकाओं जिनके परिवार में केवल बालिका है के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। महासभा अध्यक्ष जानकीदास चौहान ने बताया कि सभी समितियां के आपसी समन्वय एवं आर्थिक सहयोग से लगभग 36 परिवारों की 80 से अधिक बालिकाओं के साथ रक्षा सूत्र बंधवाए गए। बालिकाओं को उपहार स्वरूप प्रत्येक परिवार में मिठाई का विवरण किया गया।
जायंट्स ग्रुप ऑफ उम्मीद और रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर की बहनों ने जेल में बंद कैदियों की कलाई पर प्रेम व भाईचारे की डोर राखी बांधी। यह आयोजन जायंट्स ग्रुप ऑफ उम्मीद की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। वहीं रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर की अध्यक्ष मधु समदानी और सचिव सुगंधा गोयल ने भी इस अवसर पर सक्रिय भागीदारी निभाई। बहनों ने न केवल राखियां बांधीं, बल्कि मिठाई खिलाकर भाईचारे और सौहार्द की मिठास भी बांटी। समाजसेविकाएं बिंदु भंडारी, संतोष माहेश्वरी, अनिता एस. मेहता, सुनीता सिंघवी, आशा फोफलिया, और रंजना कुमारी भी इस मानवीय पहल का हिस्सा बनीं। कार्यक्रम के दौरान कई कैदी भावुक हो उठे। पश्चाताप की भावना से भरे इन कैदियों ने बहनों के इस स्नेह और अपनत्व को दिल से स्वीकार किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत सहित कई जेल अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश