Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव को उसके पुत्र भरत यादव सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित हेड कांस्टेबल ने उप निरीक्षक परीक्षा का पेपर परीक्षा से पूर्व प्राप्त कर पुत्र और एक अन्य को पढाया था। एसओजी ने आरोपित राजकुमार यादव और उसके बेटे भरत यादव को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। जांच में सामने आया है कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) है। अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राजकुमार यादव उनकी सुरक्षा में तैनात था। प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद अशोक गहलोत का पीएसओ लग गया था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एसओजी की टीम ने गिरफ्तार आरोपित प्रोबेशनर उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह यादव से पूछताछ में सामने आया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव निवासी बहरोड जिला कोटपुतली—बहरोड़ हाल माचड़ा हरमाड़ा जयपुर ने उप निरीक्षक परीक्षा का पेपर परीक्षा से पूर्व प्राप्त करके अपने पुत्र भरत यादव एवं परिचित रविन्द्र सैनी को भी लिखित परीक्षा पूर्व लीक प्रश्न उत्तर सैट पढ़ाया है। इस पर एसओजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव एवं उसके पुत्र भरत यादव को गिरफ्तार किया । जिन्हे 12 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव द्वारा परीक्षा पूर्व प्रश्न उत्तर सेट से उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 के प्रश्न पढ़ाने के फलस्वरूप सत्येन्द्र सिंह यादव मेरिट क्रमांक 12 पर एवं रविन्द्र सैनी मेरिट क्रमांक 156 पर उपनिरीक्षक के पद पर चयनित हुए। वहीं भरत यादव उपनिरीक्षक की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ था,लेकिन इसके बाद फिजिकल में फेल हो गया। इस मामले में अब तक 54 उप निरीक्षक सहित कुल 120 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश