गाली का विरोध करने गए रिटायर शिक्षक की मौत, पड़ोसी समेत तीन पर हत्या का केस
बरेली, 09 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में किला थाना क्षेत्र के फूलबाग छावनी में शुक्रवार रात गाली-गलौज का विरोध करना सेवानिवृत्त शिक्षक के लिए जानलेवा साबित हुआ। आरोप है कि नशे में धुत पड़ोसी ने दरोगा के पिता को धक्का दे दिया, जिससे उन
मृतक का फाइल फोटो


मौके पर मौजूद पुलिस


बरेली, 09 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में किला थाना क्षेत्र के फूलबाग छावनी में शुक्रवार रात गाली-गलौज का विरोध करना सेवानिवृत्त शिक्षक के लिए जानलेवा साबित हुआ। आरोप है कि नशे में धुत पड़ोसी ने दरोगा के पिता को धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में लिया है।

गाजियाबाद के बापूधाम थाने में दरोगा पद पर तैनात राजेश कुमार इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे। राजेश ने बताया कि रात करीब नौ बजे पड़ोसी मनोज शराब के नशे में उनके दरवाजे पर खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था। पिता नत्थूलाल (65) ने समझाने की कोशिश की तो मनोज, उसकी पत्नी और किशनपाल ने उन्हें धक्का दे दिया। काफी देर तक घर न लौटने पर राजेश बाहर निकले, तो पिता बेहोश हालत में पड़े मिले। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

किला थाना प्रभारी सुरेश चंद गौतम ने शनिवार काे बताया कि नत्थूलाल हृदयरोगी थे और उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं हैं। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगी। मनोज से पूछताछ की जा रही है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार