राजस्थान में बारिश का दौर जारी, चार जिलों में येलो अलर्ट
जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शनिवार को मौसम विभाग ने अलवर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। करौली जिले के टोडाभीम और हिंडौन सहित आसपास के क्षेत्रों में स
उदयपुर में बुधवार काे मौसम बदल गया।


जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)।

राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शनिवार को मौसम विभाग ने अलवर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। करौली जिले के टोडाभीम और हिंडौन सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह 5 से 6 बजे के बीच रिमझिम बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में भी आज सुबह से बादल छाए रहे।

शुक्रवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा। उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में आसमान साफ रहा और दिनभर तेज धूप खिली रही। वहीं जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और हल्के बादलों की आवाजाही देखने को मिली। भरतपुर, बारां और झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई।

पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक वर्षा झालावाड़ जिले के झालरापाटन में 24 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं झालावाड़ शहर में 23 मिमी, बारां के छबड़ा में 17 मिमी, अटरू में 7 मिमी, छीपाबड़ौद में 6 मिमी और कोटा जिले के कानावास में 2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने भरतपुर संभाग के जिलों के लिए अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और मौसम की अपडेट्स पर नजर रखने की अपील की है।

इधर, टोंक जिले के बीसलपुर बांध से लगातार पांचवें दिन भी एक गेट को 0.25 मीटर (25 सेंटीमीटर) खोलकर 1503 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की दर से बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित