Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में संदिग्धो की तलाश में हो रही चेकिंग के दौरान शुक्रवार रात एक शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि गोली से घायल बदमाश का नाम मुकेश पुत्र दुखई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही इसका आपराधिक रिकॉर्ड पता किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात संदिग्धों की तलाश में पुलिस ने पूरामुफ्ती थाने की पुलिस टीम बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बदमाश बैरियर तोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाश ने असलहे से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग किया। फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम मुकेश बताया है। पुलिस टीम गोली से घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास पता कर रही। जांच पूरी करने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल