ड्रग्स समेत दो तस्कर गिरफ्तार
तिनसुकिया (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। तिनसुकिया जिले के मार्घेरिटा इलाके से पुलिस ने हेरोइन समेत दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मार्घेरिटा के एक नंबर लाजूम इलाके में स्थानीय लोगों की मदद से दो
ड्रग्स समेत दो तस्कर गिरफ्तार


तिनसुकिया (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। तिनसुकिया जिले के मार्घेरिटा इलाके से पुलिस ने हेरोइन समेत दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मार्घेरिटा के एक नंबर लाजूम इलाके में स्थानीय लोगों की मदद से दो ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मार्घेरिटा थाना क्षेत्र के दिव्यांग फकियाल गांव निवासी जगत उर्फ लक्ष्मण दमाई और मार्घेरिटा क्लब निवासी राजा लहान के रूप में की गई है।

गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से 1.6 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन जब्त किया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी