Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जैसलमेर, 9 अगस्त (हि.स.)। कम दिखने ओर कमजोर नेत्र ज्योति को विधि का विधान ओर नियति मान चुके थार के मरुस्थल के बंजर परिवेश और सुदूर बसे गावों ओर ढाणियों में बिखरी अभावों से जूझती जनसंख्या को विश्व स्तरीय नेत्र जाँच सुविधाओं से जोड़ने का संवाहक बन गया है नेत्रकुम्भ।
बारहमास चिलचिलाती धूप का निडर होकर सामना करते निश्च्छल मुस्कान ओढ़े मरुप्रदेश के वासी रंग-बिरंगे परिधान व आभूषण पहनकर मरुस्थल की कठोरता को पराजित करती बांधनी ओर बाड़मेर प्रिंट में लिपटी माताएं ओर बहनें ओर अपनी मूछों को ताव देते गांवों के मिनख।
लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 रामदेवरा मीडिया प्रभारी विजय अग्रवाल के अनुसार नेत्रकुम्भ के प्रारम्भ से लेकर अभी तक 1000 से भी अधिक ऐसी माताओं ओर बुजुर्गों की पहचान की गई है जिनकी आँखों की ज्योति इलाज के अभाव में जल्द ही खत्म होने वाली थी और मरीजों को इस बारे में पता भी नही था। ज्यादातर ऐसे मरीजों में आँखों में लालिमा, सूजन, रेत ओर लोहे के टुकड़े, भीषण गर्मी और तेज हवाओं के निरंतर सम्पर्क के कारण कॉर्निया के इर्दगिर्द पैदा हुई झिल्ली ओर कार्निया के ऊपर उग आईं चमड़ी के कारण इनके नेत्रों में भीषण नुकसान चिकित्सकों द्वारा पाया गया ओर उनको रोग की गम्भीरता से अवगत कराया गया। इन मरीजों को तत्काल इलाज ओर दवाई उपलब्ध कराई गई है ओर आगे के इलाज के लिए आवश्यक कदम उठाए गए है।
शिविर में दुबई से पधारे युवा उद्योगपति, जयपुरवासी सवाई सुथार भी आए अ महाजाँचशिविर की सुविधाओं का जायजा लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव