Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मथुरा, 09 अगस्त(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कच्छा बनियान गिरोह के चार बदमाश जैंत पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए हैं। उनमें से तीन को गोली लगी है। उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि इनका एक साथी पुलिस की हिरासत में है। इनके कब्जे से चार तमंचे, सात कारतूस, कार, चोरी करने के उपकरण व चोरी के आभूषण व नकदी बरामद हुई है।
शनिवार दोपहर सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आझई अंडरपास के पास बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें कच्छा बनियान गिरोह का सरगना व झांसी से 50 हजार का इनामी ग्वालियर के लक्ष्मण का रहने वाला मनोज उर्फ सरपंच, भिंड के गांव आलोरी निवासी भूरे सिंह उर्फ भूरा उर्फ वीरेंद्र उर्फ लपटा, मुरैना के रान्सू निवासी राजेश पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। जबकि यूपी के जालौन जिले के मडौरा निवासी आकाश सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया है।
सीओ ने बताया कि अंतरराज्यीय कच्छा बनियान गिरोह विभिन्न राज्यों के मुख्य मार्गों से सटे गांवों में वारदात करता था। इसके बदमाश कच्छा-बनियान पहनकर, कार को गांव से 2-3 किमी दूर खड़ी कर के पैदल घरों में घुसते थे। ताले और दरवाजों के कुंदे कटर से तोड़कर अलमारी खाली कर देते थे। यदि कोई जाग जाता तो हत्या करने से भी नहीं हिचकते। इनके कब्जे से चार तमंचे (315 बोर), 6 खोखा व 7 जिंदा कारतूस, चोरी में प्रयुक्त मारुति सियाज कार , विभिन्न घटनाओं से संबंधित सोने-चांदी के आभूषण और नकदी, कटर, पेंचकस, टॉर्च सहित नकबजनी के उपकरण आदि बरामद हुए है। चारों आरोपितों पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज हैं। केवल सरगना मनोज के खिलाफ ही यूपी और एमपी के विभिन्न जिलों में 27 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जबकि भूरे सिंह, राजेश और आकाश के खिलाफ भी लंबा आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार