लखनऊ : पैसे के विवाद में युवक ने अपने दाेस्त को मारी गाेली
लखनऊ, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने अपने दाेस्त को गोली मार दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज
लखनऊ : पैसे के विवाद में युवक ने अपने दाेस्त को मारी गाेली


लखनऊ, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने अपने दाेस्त को गोली मार दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

काकोरी थाना प्रभारी सतीश चंद्र ने बताया कि मोइनुद्दीनपुर गांव निवासी अनिल कुमार गौतम (25) को गुड्डू उर्फ शैलेंद्र ने गोली मार दी है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों की मदद से घायल को सीएचसी काकोरी ले जाया गया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

गोली घायल की पीठ में लगी है, जिस हथियार से गोली चली है वह डबल बैरल 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक है जो आरोपी गुड्डू के पिता हरिराम के नाम पर लाइसेंसी है। बंदूक आरोपी के घर से बरामद कर ली गई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी गुड्डू और घायल अनिल कुमार गौतम दोस्त हैं।

शनिवार को आरोपी गुड्डू अंकित नाम के एक शख्स के साथ आया था। घायल अनिल ने जब अपने उधार के पैसे मांगे, तो गुड्डू को यह पसंद नहीं आया। गुड्डू ने कहा कि अंकित हमारे साथ आया है, तुम अभी उससे पैसे नहीं मांग सकते। इसी बात पर दोनों में बहस हुई और आरोपी गुड्डू भागकर अपने घर गया। वह घर से अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लाया और अनिल को गोली मार दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर और आरोपिताें की तलाश शुरू कर दी है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक