नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- कांग्रेस सरकार जनता के लिए काम करती है और भाजपा सरकार खुद के लिए
अलवर , 9 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शनिवार को कहा कि सरिस्का के सीटीएच मामले में सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने से हुई किरकिरी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने खैरथल— तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर कि
अलवर. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नेता प्रतिपक्ष व अन्य कांग्रेस नेता।


अलवर , 9 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शनिवार को कहा कि सरिस्का के सीटीएच मामले में सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने से हुई किरकिरी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने खैरथल— तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के बाद चुनाव आयोग को अपने एजेंट के रूप में काम में ले रही है।

अमेरिका से लौटने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व केन्द्रीय वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने एक कार्यक्रम में सरिस्का के सीटीएच मुददे पर गाना सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना गाकर विपक्ष पर झूठ बोलने का तंज कसा था। अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीटीएच मामले में राज्य सरकार की ओर से की गई जल्दबाजी को लेकर की गई तल्ख टिप्पणी के बाद अब खुद केन्द्रीय मंत्री यादव को अपने गाने पर आत्म मंथन करना चाहिए कि इस मुद्दे पर झूठ कौन बोल रहा था। उन्होंने कहा कि पूर्व में केन्द्र व राज्य सरकार के वन मंत्रियों ने सीटीएच मामले में कहा था कि यह ड्राफ्ट वैज्ञानिक आधार और सुप्रीम कोर्ट की कमेटी द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि अलवर के दोनों मंत्रियों का कथन यदि सही था तो सुप्रीम कोर्ट को क्यों हस्तक्षेप करना पड़ा।

जूली ने आरोप लगाया कि सरकार का प्रयास है कि लोगों का ध्यान सीटीएच मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की लताड़ की बजाय अब जिले का नाम बदलने की चर्चा में लग जाएं। जूली ने कहा कि सरकार को जिले का नाम बदलने के बजाय उनकी मांग अनुसार भर्तृहरि कोरिडोर बनाना चाहिए, जिससे तपस्वी भर्तृहरि की ख्याति देश दुनिया तक पहुंचती। उन्होंने कहा कि भर्तृहरि धाम सरिस्का में है और ढाई पैड़ी से थानागाजी तक स्टेट हाइवे की हालत खराब है, सरकार को जिले का नाम भर्तृहरि के नाम पर रखने के बजाय इस सड़क की हालत ठीक करानी चाहिए, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने भर्तृहरि धाम के विकास के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे घटाकर आधी यानी 2.50 करोड़ कर दी और अभी काम भी शुरू नहीं कराया है।

जूली ने केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देने के बजाय चुनाव आयोग उनसे ही शपथ पत्र मांग रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ऐसे काम कर रहा है, जैसे वह भाजपा का एजेंट हो। भाजपा ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स को अपने एजेंट के रूप में काम में लेकर विपक्षी नेताओं को धमकाने का काम करती रही है। उन्होंने अमेरिका की ओर से भारत पर लगाई 50 प्रतिशत की टैरिफ पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ट्रंप बेस्ट फ्रेंड, नमस्ते ट्रंप के नारे अब कहां गए। उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से इतना टैरिफ लगाना भारत के लिए खतरा है। जूली ने भाजपा सरकार पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रावधान के बावजूद नगर निगम, नगर पालिकाओं और पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी चुनाव नहीं करा रही है। मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर में डेढ़ साल से जिला प्रमुख का चुनाव नहीं कराया गया है। इसी प्रकार कोटकासिम व कठूमर प्रधान को न्यायालय के आदेश के बाद निलम्बित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार खुद अपने मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ हो रही है, वह नहीं चाहती कि ऐसा मंत्री हो जो काम करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता के लिए काम करती है और भाजपा सरकार खुद के लिए काम करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार