Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 09 अगस्त (हि.स.)। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में नूरपुर पुलिस ने कुख्यात महिला नशा तस्कर कल्पना उर्फ कप्प को फिर से पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन महीने के लिए निरुद्ध (नजरबंद) कर दिया है। कल्पना तमौता, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा की रहने वाली है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कल्पना के खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। बार-बार गिरफ्तार होने के बावजूद वह इस धंधे में सक्रिय रही है। 15 सितंबर 2024 को पुलिस थाना इन्दौरा ने गांव तमौता स्थित कल्पना के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान उसके पास से 8.40 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ था। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था।
जांच के दौरान पता चला कि उसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। 12 नवंबर 2017 को उसके पास से 1.366 किलो पोपी स्ट्रॉ (भुक्की) बरामद हुई थी। 29 जून 2019 को 2.01 ग्राम हेरोइन, 6 मई 2021 को 6.75 ग्राम हेरोइन और 11 फरवरी 2024 को 7.88 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।
इसके अलावा 9 जून 2025 को पंजाब के मकेरियन में उसके पास से 15 नशीले इंजेक्शन भी बरामद किए गए थे।
आरोपिता की लगातार अपराधों में संलिप्तता को देखते हुए जिला पुलिस नूरपुर ने गृह सचिव को प्रस्ताव भेजा। इस पर कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार के गृह सचिव ने कल्पना के खिलाफ निरुद्ध आदेश जारी किए। 11 जून 2025 को उसे हिरासत में लिया गया।
कल्पना की संपत्ति की भी होगी जांच
नजरबंद करने के बाद पुलिस अब उसकी संपत्ति की जांच करेगी। पुलिस यह पता लगाएगी की नशा तस्कर कल्पना ने नशे के काले कारोबार से कितनी और कहां संपत्ति बनाई है। बाद में पुलिस द्वारा ऐसी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया