Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। अधिवक्ता परिषद राजस्थान, जयपुर प्रांत उच्च न्यायालय बेंच एवं जिला न्यायालय इकाई की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को न्यू कॉलोनी स्थित प्रांतीय कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र मंत्री कमल परसवाल ने संगठन की कार्यप्रणाली एवं संरचना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिषद तहसील, जिला, प्रांत और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत है, जिसमें हर स्तर पर कार्यकारिणियों का गठन कर संगठन को सशक्त बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
प्रांत महामंत्री अभिषेक सिंह ने संगठन में 'परिवर्तन' प्रक्रिया की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन में समय-समय पर नई कार्यकारिणी का गठन एक स्वाभाविक और अनिवार्य प्रक्रिया है। परिवर्तन विकास का प्रतीक है— संगठन में 'परिवर्तन' नए विचारों, ऊर्जावान नेतृत्व और सकारात्मक दिशा की ओर कदम बढ़ाने का अवसर देता है, जिससे सदस्य प्रेरित होकर टीम भावना के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं।बैठक के अंतिम सत्र में प्रान्त अध्यक्ष प्यारेलाल ने उच्च न्यायालय इकाई (जयपुर प्रांत) अधिवक्ता परिषद कार्यकारिणी में संरक्षक नीरज भट्ट, जगमोहन सक्सेना अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन व महामंत्री धर्मेंद्र बराला, उपाध्यक्ष सोनिया शांडिल्य, गजेंद्र सिंह राठौड़, संजीव सोगरवाल,मंत्री राजाराम चौधरी,मीनल भार्गव,निखिल कुमावत कोषाध्यक्ष अखिल दाधीच कार्यालय मंत्री प्रदीप सुलानिया, स्टडी सर्किल प्रमुख नितिन जैन, न्यायप्रवाह प्रमुख बसन्त पारीक, कार्यकारिणी सदस्य सुरभि अग्रवाल,उत्कर्ष द्विवेदी,रविंद्रपाल सिंह, शुभम जैन, धर्मेंद्र गुप्ता, वैभव पारीक, धनंजय शर्मा, रूपेंद्र सिंह राठौड़, गुंजन चावला, ऋतिका नरुका,यशवर्धन नंदवाना, नेहा गोयल मौजूूद रहे।
जिला न्यायालय इकाई का अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन जाट, पूरणचंद सालोदिया, सुनीता श्रीमाल महामंत्री कृष्ण कुमार देवासी, मंत्री मिथुन चौधरी,असविन्दर कौर,ईना गर्ग, कोषाध्यक्ष सौरभ सिंघल, कार्यालय मंत्री दिनेश कुमावत स्टडी सर्किल प्रमुख अस्मिता अग्रवाल,न्याय प्रवाह प्रमुख राजवीर सिंह महला, कार्यकारिणी सदस्य योगेश भाटी, शक्ति सिंह चौहान,महेंद्र चौधरी,कविता शर्मा,करण सिंह नाथावत,भावना नावरिया,प्रियल बोहरा, मधु कुमावत, मनीषा सैनी, नूपुर शर्मा के नामों की घोषणा की और सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं। बैठक में दोनों इकाइयों के लगभग 55 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच का संचालन जिला न्यायालय इकाई के महामंत्री कृष्ण कुमार देवासी ने किया। इकाइयों की प्रथम बैठक 13 अगस्त को तय की गई है। यह बैठक संगठन में सकारात्मक बदलाव और नवचेतना के साथ परिषद को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेकर समाप्त हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर