गोगामेड़ी मेला धूमधाम से शुरू, 35 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
हनुमानगढ़, 9 अगस्त (हि.स.)। उत्तर भारत का प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला शनिवार से धूमधाम के साथ शुरू हो गया है। एक माह तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले का समापन आठ सितंबर को होगा। उत्तर भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शामिल इस मेले में इस बार 30 से 35 ल
गोगामेड़ी मेला


हनुमानगढ़, 9 अगस्त (हि.स.)। उत्तर भारत का प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला शनिवार से धूमधाम के साथ शुरू हो गया है। एक माह तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले का समापन आठ सितंबर को होगा। उत्तर भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शामिल इस मेले में इस बार 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।

जिला प्रशासन और देवस्थान विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। करीब 3000 लोगों की क्षमता वाले नि:शुल्क रैन बसेरे बनाए गए हैं। दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जीक-जैक बैरिकेटिंग और मंदिर परिसर में स्थायी बैरिकेटिंग की गई है। सुरक्षा के लिए पूरे मेला क्षेत्र व पार्किंग स्थलों पर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेले में हर शाम सात से 10 बजे तक लेजर लाइट और साउंड शो का आयोजन होगा। वहीं 30 और 31 अगस्त को पर्यटन एवं देवस्थान विभाग की ओर से सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी, जिसमें देशभर के कलाकार प्रस्तुति देंगे।

मेले में बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नाै जोड़ी रेलसेवाओं में साधारण श्रेणी के 27 डिब्बे बढ़ाए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित