साइबर कैफे की आड़ में फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दबोचा जालसाज
फर्जी आधार, पैन और आयुष्मान कार्ड बरामद
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


बरेली, 9 अगस्त (हि.स.) । इज्जतनगर पुलिस ने शनिवार को सरकारी पहचान पत्रों की जालसाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।

इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम खजुरिया घाट में पुलिस टीम ने एक संदिग्ध साइबर कैफे पर दबिश दी। उस समय दुकान का शटर आधा बंद था और अंदर कंप्यूटर व प्रिंटर से फर्जी आधार, आयुष्मान व अन्य पहचान पत्र तैयार किए जा रहे थे। पुलिस ने 24 वर्षीय शुभम पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी खजुरिया को मौके से पकड़ लिया। उसका एक साथी भागने में सफल रहा।

पूछताछ में शुभम ने स्वीकार किया कि वह एक वेबसाइट के जरिए पहचान पत्रों की जालसाजी करता था। साथ ही एयरटेल और वोडाफोन के सिम कार्ड भी बेचता था। मौके से पुलिस को कंप्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू, लैमिनेशन मशीन, तीन मोहर, 26 आधार कार्ड, आठ आयुष्मान कार्ड, 25 एयरटेल व सात वोडाफोन सिम, तीन फिंगरप्रिंट डिवाइस और 19,820 रुपये नकद बरामद हुए।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। छापेमारी में इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक इसरार अली, रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, भवनेश कुमार, कांस्टेबल नीशू तिवारी और सतेन्द्र कुमार शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार