Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ज्योतिषी डॉ. सोहिनी को मलेशिया में इंटरनेशनल वैदिक एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन (आईवीएएफ) द्वारा एशिया पैसिफिक वास्तु अवॉर्ड एवं ग्लोबल एस्ट्रोलॉजिकल आइकॉनिक अवॉर्ड मलेशिया–2025 से सम्मानित किया गया।
फेडरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर दिव्या पिल्लई ने बताया कि मलेशिया गवर्नमेंट टूरिज्म मेंबर जो मॉरिसन की अध्यक्षता में भारत के करीब 12 राज्यों के ज्योतिषियों ने श्री सुब्रमण्यम एस्ट्रोलोजी एंड स्प्रिचुअल कन्वोकेशन मलेशिया 2025 में शिरकत की। उन्होंने बताया कि डॉ सोहिनी एक केपी ज्योतिषी हैं, जो पारंपरिक ज्योतिष, हस्तरेखा, वास्तु आदि में अच्छी तरह से पारंगत हैं। बॉलीवुड हस्तियों की पहली पसंद के रूप में बहुत लोकप्रिय डॉ. शास्त्री सोहिनी शास्त्री फाउंडेशन की फाउंडर भी हैं, जो हमारे समाज में वंचित महिलाओं और बच्चों के उत्थान और समर्थन के लिए सक्रिय रूप से काम करने वाली एक समर्पित पहल है। आईवीएएफ की इंटरनेशनल ब्रैंड एंबेसडर डॉ. शास्त्री इस फाउंडेशन के माध्यम से लगातार सार्थक बदलाव ला रही हैं, ज़रुरतमंदों को आशा, संसाधन आदि अवसर प्रदान कर रही हैं। ज्योतिष के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने आम आदमी की भाषा में किताबें लिखना प्रारंभ किया है, जिन्हें अपार लोकप्रियता भी मिल रही है। एक लेखिका के रुप में बहुत कम समय में उन्होंने पहले ही 5 किताबें प्रकाशित की हैं। डॉ. शास्त्री के मुताबिक एक बार में एक कदम सोचें, शांत रहें, ध्यान करें, और अपनी यात्रा के माध्यम से समाज के लिए कुछ अच्छा और प्रभावशाली करें। इस प्रक्रिया में, आपको एहसास होगा कि आप अकेले नहीं हैं, ब्रह्मांड आपके लिए काम कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव