Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय में रक्षाबंधन का पर्व सैनिकों के साथ मनाया। इस अवसर पर दक्षिण-पश्चिमी कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी गई। महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सेवा के लिए जो बलिदान और समर्पण हमारे जवान करते हैं, वह सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी अनेक अवसरों पर हमारे सैनिकों के बीच त्यौहार मनाते हैं, और उनसे ही मैंने यह प्रेरणा ली है। उन्होंने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के लिए इस अभियान में हमारी सेना ने जो साहसिक कार्य किया, वह अविस्मरणीय है। हर समय हमारी सेना दुश्मन के सामने मजबूती से खड़ी रहती है।
उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। केंद्र सरकार ने सेना को निर्णय लेने की पूरी स्वतंत्रता दी, जो एक महत्वपूर्ण फैसला था। इसी कारण आज हमारा देश सुरक्षित है और हम सभी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर