Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहारनपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। यूपी का जिला सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सड़क किनारे गड्ढे में शनिवार को मिला है। वह शुक्रवार की रात को दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौके से सैंपल लिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सरसावा क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी रजत (22) शुक्रवार रात करीब आठ बजे गांव अपलाना में अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह एक दोस्त की बाइक लेकर गया था, लेकिन न तो पार्टी में पहुंचा और न ही वापस घर लौटा। रातभर परिजन और ग्रामीण फोन मिलाते रहे और तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने गांव मंधौर और अपलाना के बीच सड़क किनारे एक गड्ढे में रजत का शव देखा, जो उसकी बुलेट बाइक के नीचे दबा हुआ था। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। घटना के बाद जहां कुछ लोग इसे सड़क हादसा मान रहे हैं, वहीं परिजनों का कहना है कि मामले में किसी साजिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन सीओ नकुड़ ने परिजनों को हर पहलू की जांच का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।---------
हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI