जींद : प्राइवेट अस्पताल के संचालक से मांगी फिरौती
व्हाट्सएप पर कॉल की, नहीं उठाई तो फोन पर मैसेज भेज 20 लाख मांगे
शहर थाना।


जींद, 9 अगस्त (हि.स.)। जींद में अपराधी लगातार बेखौफ नजर होते जा रहे हैं। शनिवार को लगातार दूसरे दिन प्राइवेट अस्पताल संचालक से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने प्राइवेट अस्पताल के मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जींद में पुराने बस अड्डे के पास रजबाहा रोड पर स्थित सरस्वती आई केयर के मैनेजर नरेश कुमार ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छह अगस्त को वह सुबह 11 बजे के करीब अस्पताल में बैठे थे। उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। ओपीडी वगरह की व्यस्तता के कारण फोन को नहीं उठा पाया। इसके बाद व्हाट्सएप पर लगातार कॉल आई लेकिन वह नहीं उठा पाए। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर लिखित मैसेज आयाए इसमें 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

फिरौती मांगने वाले बदमाश ने कहा कि रात को आठ बजे से पहले 20 लाख रुपये का इंतजाम कर देए नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा। जिस नंबर पर मैसेज भेजा गया, वह अस्पताल का बिजनेस नंबर है और यह नंबर सार्वजनिक है। क्योंकि मरीजों को भी किसी तरह की जानकारी लेनी होती है तो इसी नंबर पर करते हैं। शहर थाना पुलिस ने अस्पताल के मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में पता कर रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक ही नंबर से आया दूसरी बार फोन

सरस्वती आई केयर के संचालक से जिस मोबाइल नंबर से फिरौती मांगी गई है, उसी नंबर से कॉल कर मुस्कान अस्पताल की संचालिका डा. मोनिका पूनिया से भी फिरौती मांगी गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा