Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 09 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में अयाना थाना क्षेत्र के रहटोली गांव में घायल युवक की शनिवार दोपहर घर पर मौत हो गई। परिजनों ने उसकी पत्नी और साढ़ू पर हत्या का आरोप लगाया है।
रहटोली निवासी मूरत सिंह के बेटे राहुल (23) की शादी दो साल पहले हुई थी। 21 जुलाई को वह पत्नी के साथ कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में साढ़ू की बेटी के जन्मदिन कार्यक्रम में गया था। उसी दिन राहुल की पत्नी ने फोन कर साईं मंदिर औरैया बुलाया, जहां परिजन को राहुल घायल अवस्था में मिला। उसे जिला अस्पताल औरैया व फिर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
गुरुवार को पत्नी बिना बताए घर से लापता हो गई, जिसकी गुमशुदगी ससुर ने दर्ज कराई थी। शुक्रवार को सैफई से दिल्ली रेफर किए जाने पर परिजन इलाज के लिए पैसे का इंतजाम करने उसे घर ले आए, जहां शनिवार दोपहर उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच मंगलपुर थाना पुलिस करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार