नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार
औरैया, 09 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के अजीतमल थाना की पुलिस ने शनिवार को नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा। मुरादगंज के चौकी प्रभारी आनंद
फोटो


औरैया, 09 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के अजीतमल थाना की पुलिस ने शनिवार को नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।

मुरादगंज के चौकी प्रभारी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि 25 जुलाई को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में तीन टीमें गठित कर तलाश शुरू की गई। 09 अगस्त को एक सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त अनुराग राजपूत उर्फ गोरा (20) निवासी कामरेजकीम, थाना कौशम्बा, जिला सूरत (गुजरात) को अमिलिया ओवरब्रिज के पास से दबोच लिया। उसके कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मामले में धारा 87 बीएनएस की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार