सरकारी कॉलेजों के पीजी कोर्सेज में एडमिशन के आवेदन 11 से
जोधपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश भर के सरकारी कॉलेज में पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त से शुरू होंगे। इस संबंध में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर प्री
jodhpur


जोधपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश भर के सरकारी कॉलेज में पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त से शुरू होंगे। इस संबंध में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर प्रीवियस और सेमेस्टर प्रथम के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। स्टूडेंट्स 11 से 22 अगस्त तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 25 अगस्त रहेगी। अंतिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 27 अगस्त को किया जाएगा। अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अंतिम तिथि और ई मित्र पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश