Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 9 अगस्त (हि.स.)। सिरसा जिला के गांव बिज्जूवाली में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार कुलवंत गांव बिज्जूवाली निवासी कृष्ण मेहता के बाग की रखवाली करता था और खेत में ही रहता था। शनिवार सुबह वह घर नहीं पहुंचा जिस पर कुलवंत का बेटा खेत में पहुंचा और डिग्गी के पास उसने कपड़े देखे। शक होने पर उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिस पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डिग्गी से कुलवंत के शव को बाहर निकाला।
ग्रामीणों के अनुसार कुलवंत नहाने के लिए संभवत: डिग्गी के किनारे बैठा होगा और पैर फिसलने पर वह डिग्गी में डूब गया। शनिवार को ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma