Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उरई, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला नाक में चोट लगने पर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में पहुंची थी। डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद उसको जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। महिला के साथ उसका पति भी था।
उसका आरोप है कि शुक्रवार देर रात वार्ड में संविदा पर तैनात मुहल्ला गांधी नगर निवासी योगेश कुमार ने पत्नी के साथ छेड़खानी की, जब वह सो रही थी। पत्नी के चिल्लाने पर वार्ड ब्वाय मौके से भाग निकला। इसकी जानकारी महिला ने तुरंत अपने पति को दी। पति की सूचना के बाद सीओ अर्चना सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय मौके पर पहुंचे और जांच कर महिला से पूछताछ की।
सीओ ने बताया कि शनिवार को महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने वार्डब्वाय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा