करनाल और यमुनानगर की फर्म एग्रो नेचर फार्मिंग कंपनी के खिलाफ 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जींद, 9 अगस्त (हि.स.)। किसानों के साथ वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाने, केंचुआ पालन के नाम पर 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने पर सदर थाना पुलिस ने कंपनी और उसके पार्टनर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कंडेला निवासी राममेहर ने सदर थाना पुलिस
सदर थाना पुलिस।


जींद, 9 अगस्त (हि.स.)। किसानों के साथ वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाने, केंचुआ पालन के नाम पर 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने पर सदर थाना पुलिस ने कंपनी और उसके पार्टनर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव कंडेला निवासी राममेहर ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। यमुनानगर के जगाधरी में सेक्टर 17 स्थित एग्रो नेचर फार्मिंग कंपनी वर्मीकम्पोस्ट बनाने के लिए केंचुआ फार्म बना कर केंचुआ पालन का काम करती है। यह फर्म केंचुए पालन के लिए 10 हजार रुपये प्रति बेड की दर से गोबर, केंचुआ, पॉलीथिन सहित बेड तैयार करती है। इसे कम से कम दो साल की अवधि के लिए तैयार किया जाता है। राममेहर ने बताया कि उसका इस कंपनी के साथ दो साल का इकरारनामा हुआ है। जिसके तहत उसने कंपनी तथा इसके पार्टनर करनाल जिले के बाजीदा गांव निवासी जोगेंद्र राज को 10 लाख रुपए शुरूआत में दिए थे। इनमें सात लाख 90 हजार रुपये चेक के जरिए और दो लाख 20 हजार रुपये की पेमेंट नकद की थी। इस कारोबार को चलाने के लिए उनके खर्चे भी हुए हैं। इसके अलावा उसने 10 लाख रुपये का चेक दिया हुआ था। यह कंपनी केंचुआ पालन के करारनामा के तहत दो साल से पहले ही काम छोड़कर फरार हो गई। इसमें राममेहर की एक एकड़ जमीन खराब हो गई और 10 लाख रुपये का नुकसान हो गया। तब उसे अहसास हुआ को साजिश के तहत उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। उसे कुल 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जब उसने आरोपित से रुपये मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने कंपनी और उसके पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। शनिवार को इसी मामले में भिवानी रोड के साहिल बंसल और जलालपुर खुर्द के सुल्तान ने भी इस कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन तीनों व्यक्तियों के साथ कुल मिलाकर के 21 लख रुपये की धोखाधड़ी के जाने का मामला थाना सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज कर कंपनी और कंपनी के साझेदारों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा