Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 09 अगस्त (हि.स.)। राजधानी शिमला के बालुगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत संकटमोचन महावीर घाटी से 11 वर्षीय बच्ची के एक हफ्ते से लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संकटमोचन महावीर घाटी निवासी एक महिला ने बालुगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी भतीजी 2 अगस्त को घर से सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में भी उसकी खोजबीन की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।
शिकायत के आधार पर बालुगंज थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को बच्ची के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत बालुगंज थाना या नजदीकी पुलिस चौकी से संपर्क करें ताकि बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा