सिरसा: मेडिकल स्टोर पर रेड, भारी मात्रा में नशीली दवा मिलने पर किया सील
सिरसा, 8 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने मेडिकल नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिरसा शहर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर को सील कर भारी मात्रा में नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए हैं। एएनसी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम को गु
मेडिकल स्टोर जांच करते ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार।


सिरसा, 8 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने मेडिकल नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिरसा शहर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर को सील कर भारी मात्रा में नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए हैं। एएनसी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि कीर्ति नगर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां बेची जा रही हैं। पुलिस टीम ने औषधि विभाग से संपर्क किया और ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार के साथ मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की।

टीम ने इस दौरान मेडिकल से करीब 52 हजार 150 गोलियां बरामद किए, जो कि नशे में प्रयोग की जाती हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में मेडिकल संचालक किसी भी दवा का वैध बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है और नियमानुसार मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल की आड़ में नशीली दवा बेचने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

इसके अलावा पुलिस ने डबवाली क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरमेल सिंह व इकबाल सिंह निवासी घुकांवाली के रूप में हुई है। एएनसी प्रभारी डबवाली सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना औढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई ।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma