Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 07 अगस्त (हि.स.)। पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने तरनतारन में आईईडी बरामद करके बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य हरविंदर रिंदा और आईएसआई समर्थित आतंकी लखबीर उर्फ लंडा की आतंकी साजिश को नाकाम किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर पाकिस्तान की सीमा से सटे तरनतारन जिले में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की गई। पुलिस ने इस आईईडी को हरविंदर उर्फ रिंदा के साथियों तक पहुंचने से पहले कब्जे में ले लिया। बम निरोधक दस्ता आईईडी को नियंत्रित विस्फोट के लिए सावधानीपूर्वक एक सुरक्षित स्थान पर ले गया और विस्फोटक आयुध निपटान टीम ने उसे निष्क्रिय कर दिया। इस सम्बन्ध में तरनतारन के थाना सिरहाली में विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा