Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 07 अगस्त (हि.स.)। चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है।
प्रताप सिंह बाजवा ने चंडीगढ़ पुलिस से सरकार के दो मंत्रियों अमन अरोड़ा व हरपाल सिंह चीमा के खिलाफ वीडियो एडिट करके वायरल करने की शिकायत की थी। इस पर 11 जुलाई को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाना में दोनों मंत्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें अरोड़ा की भूमिका भी जांच के घेरे में है।
दरअसल, बाजवा ने कुछ दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसे एडिट कर पोस्ट करने का आरोप इन मंत्रियों पर है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने अमन अरोड़ा को नोटिस भेजकर उनकी पूरी सोशल मीडिया टीम की पूरी डिटेल मांगी है, ताकि पता चल सके कि किस शख्स ने बिक्रम मजीठिया वाली पोस्ट को सोशल मीडिया पर डाला था और उस पोस्ट के साथ कहां और किसने छेड़छाड़ की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा