भाखड़ा डैम पर सीआईएसएफ की तैनाती की तैयारी शुरू
चंडीगढ़, 7 अगस्त (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने भाखड़ा डैम पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तैनात की तैयारी शुरू कर दी है। बल के आईजी के नेतृत्व में एक टीम 11 व 12 अगस्त को नंगल का दौरा करेगी। यहां जवानों के ठहरने के लिए आवास बनाए जा रहे हैं।
भाखड़ा डैम पर सीआईएसएफ की तैनाती की तैयारी शुरू


चंडीगढ़, 7 अगस्त (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने भाखड़ा डैम पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तैनात की तैयारी शुरू कर दी है। बल के आईजी के नेतृत्व में एक टीम 11 व 12 अगस्त को नंगल का दौरा करेगी। यहां जवानों के ठहरने के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। विशेष टीम तैनात से पहले प्रबंधों का जायाजा लेगी। हाल ही में पंजाब सरकार ने सीआईएसएफ की तैनाती के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया था।पंजाब सरकार का कहना है कि जब पंजाब पुलिस सुरक्षा दे रही तो सीआईएसएफ की तैनीती की क्यों आवश्यकता है। प्रोजेक्ट में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और राजस्थान हिस्सेदार हैं। प्रोजेक्ट का 60 फीसदी खर्च पंजाब उठाता है जबकि अन्य खर्च तीन राज्य उठाते हैं। नंगल डैम से पंजाब के अलावा हरियाणा, हिमाचल व राजस्थान को पानी की आपूर्ति होती है। मई माह के दौरान हरियाणा के साथ हुए जल विवाद के दौरान पंजाब ने इस मुद्दे पर आक्रामक रूख अपनाए रखा। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के चेयरमैन को भीतर तक घुसने नहीं दिया गया। बीबीएमबी की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने भाखड़ा डैम की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को सौंपने का फैसला किया। इसके विरोध में पंजाब सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सीआईएसएफ की तैनाती के विरोध में प्रस्ताव पारित कर दिया।सीआईएसएफ की तैनाती को पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान वर्ष 2021 में मंजूरी दी गई थी। इसके तहत पंजाब सरकार से 8.5 करोड़ रुपये जमा करवाने को कहा गया था, लेकिन उस समय सरकार ने इस प्रक्रिया से पीछे हटने का फैसला लिया था। वहीं 25 जुलाई को बीबीएमबी ने खुद 8.5 करोड़ रुपये केंद्र सरकार को जमा करवा दिए, जिसके बाद तैनाती की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। अब बहुत जल्द यहां सीआईएसएफ को तैनात किया जाएगा। पंजाब सरकार इस तैनाती का विरोध करने का ऐलान कर चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा